लुटियन दिल्ली की हर इमारत सौर ऊर्जा का उत्पादन करेगी

News Desk
3 Min Read
Every building in Lutyens Delhi will produce solar energy

लुटियन की दिल्ली में अब हर इमारत पर सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा। बिल्डिंग प्लान में इसका प्रावधान होने के बाद ही नई इमारत का नक्शा पास होगा। वहीं, पुरानी इमारतों से सौर ऊर्जा उत्पादन की संभावना का पता लगाने के लिए विस्तृत सर्वे होगा। बुधवार को एनडीएमसी की बैठक में ये निर्णय लिए गए।

एनडीएमसी अपने इलाके में बिजली की मांग के हिसाब से सौर ऊर्जा पैदा करने की योजना पर काम कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि योजना पर काम एक साल में पूरा होगा। इसमें एनडीएमसी टाटा ऊर्जा अनुसंधान संस्थान की मदद लेगी। इस बीच परिषद 200 मेगावाट सौर ऊर्जा खरीदेगी। इसका प्रस्ताव भी बैठक में पास हो गया।

नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज की अध्यक्षता में काउंसिल की बैठक हुई। इसमें एनडीएमसी अध्यक्ष नरेश कुमार ने सौर ऊर्जा की ओर कदम बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में तय हुआ है कि एनडीएमसी को बिजली के मामले में पूरी तरह सौर ऊर्जा पर निर्भर बनाने के लिए सभी बिल्डिंगों का सर्वे कराया जाए। इससे पता चलेगा कि लुटियन की दिल्ली में सौर ऊर्जा से कितने मेगावाट बिजली पैदा हो सकती है।

बैठक में नरेश कुमार ने आदेश दिया कि सौर ऊर्जा का प्रावधान नहीं करने पर बिल्डिंग प्लान पास न किया जाए। इस बारे में बिल्डिंग प्लान पास करने के नियमों में संशोधन किया जाए। वहीं, सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और उत्पादन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू करने का भी आदेश दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को सौर ऊर्जा से व्यक्तिगत, सामाजिक, पर्यावरण व देश को होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया जाएगा।

10 मेगावाट का हो रहा उत्पादन

एनडीएमसी अभी करीब 10 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन कर रही है। इसके लिए परिषद की इमारतों के 23 स्कूलों और सीपीडब्ल्यूडी के भवनों की छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं। आगे इसका विस्तार होगा।

450 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है रोज

एनडीएमसी ने सोलर सिस्टम, हाइड्रो प्लांट और अन्य प्लांटों से प्रतिदिन 525 मेगावाट बिजली की व्यवस्था कर रखी है, जबकि उसके क्षेत्र में गर्मी के मौसम में प्रतिदिन अधिकतम मांग 450 मेगावाट है और सर्दी में अधिकतम खपत 245 मेगावाट रहती है। एनडीएमसी क्षेत्र में करीब 70,000 उपभोक्ता हैं।

बांसुरी स्वराज ने NDMC सदस्य के तौर पर ली शपथ

बैठक में नवनिर्वाचित सांसद बांसुरी स्वराज को एनडीएमसी के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई। वहीं, नवनियुक्त अध्यक्ष नरेश कुमार को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने दोनों को शपथ दिलवाई।

TAGGED: ,
Share This Article