AAP की साइकिल से BJP की बाइक रैली तक, दिल्ली की सड़कों पर दिख रहा चुनावी टकराव

रविवार को बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने जोरदार प्रचार किया. आम आदमी पार्टी ने साइकिल रैली निकाली तो वहीं बीजेपी ने बाइक रैली निकाली. इस दौरान दोनों पार्टियों के नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर जुबानी हमले किए.

Rohit Mehta
2 Min Read
From AAP's cycle to BJP's bike rally, election conflict is visible on the streets of Delhi.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बीजेपी को समर्थन देने के लिए सिख युवाओं के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाली. उधर, आम आदमी पार्टी ने साइकिल रैली निकाली. आप प्रत्याशी सोमनाथ भारती साइकिल से चुनाव प्रचार करते दिखे. आप सरकार के मंत्री गोपाल राय ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

तानाशाही के खिलाफ युवा सड़कों पर

देश और संविधान बचाने की लड़ाई में आज CYSS युवाओं ने दिल्ली में साइकिल रैली निकाली. इस दौरान AAP दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष @AapKaGopalRai जी और नई दिल्ली से AAP और India प्रत्याशी @attorneybharti जी मौजूद रहे।

वहीं बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘युवाओं ने बाइक रैली निकाली है, इस रैली का मकसद ये दिखाना है कि हमारा समर्थन प्रधानमंत्री मोदी के साथ है. उन्होंने हमारे समुदाय को मजबूत करने के लिए अथक प्रयास किया है, चाहे वह करतारपुर साहिब के लिए गलियारे का निर्माण हो या वीर बल दिवस मनाना हो। प्रधानमंत्री मोदी का सपना ‘विकसित भारत’ है, इसके लिए हमारा समाज आज एकजुट होकर प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है।

Share This Article
Follow:
Rohit Mehta is an Indian blogger cum Freelance Journalist, Author and Entrepreneur. He is the founder of Digital Gabbar and many other knows brands.