Ghaziabad: स्टेशन से पहले तेजस राजधानी एक्सप्रेस की एक बोगी पटरी से उतरी

News Desk
1 Min Read
Ghaziabad A bogie of Tejas Rajdhani Express derailed before the station

गाजियाबाद में तेजस राजधानी एक्सप्रेस की एक बोगी पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन आज सुबह करीब 9.37 बजे पटरी से उतरी। ट्रेन भुवनेश्वर से नई दिल्ली जा रही थी। रेलवे के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे के करीब एक घंटे बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, हादसा प्लेटफॉर्म नंबर चार से करीब 100 मीटर पहले हुआ। गनीमत रही कि स्टेशन आने के कारण ट्रेन की गति धीमी थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। मामले की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पटरी से उतरी बोगी में सवार यात्रियों को दूसरी बोगी में भेजा गया। ट्रेन के पीछे सामान होने के बाद बोगी के पहिए पटरी से उतर गए हैं। हादसे के पीछे क्या वजह रही? इस बिंदु पर जांच की जा रही है।

Share This Article