अपनी औकात बता रहे हो’: आखिर किस बात पर गुस्सा हुईं सीमा हैदर, बोलीं- हम पति-पत्नी…

एक यूजर ने सीमा और सचिन को मां-बेटा बना दिया। जिसके बाद सीमा हैदर भड़क गईं। सीमा ने इंस्टाग्राम पर करारा जवाब दिया।

Rohit Mehta
3 Min Read
You are telling me your place' What made Seema Haider angry, she said- we are husband and wife...

पिछले साल मई में नेपाल के रास्ते सचिन के साथ अवैध तरीके से भारत आईं सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में हैं। सीमा और सचिन सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। कल इंस्टाग्राम पर दोनों का एक वीडियो सामने आया। जिसमें दोनों ने अपने फॉलोअर्स से बातचीत की। इस दौरान एक यूजर ने कमेंट किया और सीमा भड़क गईं। गुस्साई सीमा हैदर ने उसे खूब खरी-खोटी सुनाई।

एक यूजर ने कमेंट कर सचिन-सीमा की जोड़ी को मां-बेटे की जोड़ी बताया। इसके बाद सीमा ने वीडियो में ही कमेंट का करारा जवाब दिया। सीमा ने कहा कि हम दोनों पति-पत्नी हैं। हमारे बीच सबकुछ होता है। हम रिलेशनशिप में हैं।

सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ीं

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में स्थानीय युवक सचिन मीना के साथ रह रही पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर के अधिवक्ता मोमिन मलिक ने नेपाल के मानव तस्करी निषेध ब्यूरो, गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय समेत काठमांडू थाने में सचिन मीना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में सीमा हैदर के बच्चों को अवैध रूप से बंधक बनाने, उनका धर्म परिवर्तन कराने और अवैध रूप से सीमा पार कराने का आरोप लगाया गया है।

वर्ष 2023 में सीमा हैदर अपने तीन बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत में अपने सोशल मीडिया मित्र सचिन मीना के पास रहने आई थी। तब से उसके खिलाफ भारतीय न्यायालय में मामला लंबित है। अब इस मामले में नेपाल में भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

गुलाम हैदर के अधिवक्ता मोमिन मलिक ने बताया कि नेपाल के गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, भारतीय उच्चायुक्त, पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ ही भारतीय गृह मंत्रालय से भी शिकायत की गई है। शिकायत में उस होटल मालिक का भी नाम शामिल है, जिसमें सचिन और सीमा झूठ बोलकर रुके थे। यहां इन लोगों ने नाम और पता भी गलत बताया था।

PUBG मोबाइल के ज़रिए दोस्ती

एआरवाई न्यूज़ के मुताबिक, पाकिस्तान के राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग (एनसीआरसी) ने सीमा हैदर के बच्चों की सुरक्षित वापसी की मांग की है। सीमा (27 वर्षीय) के पति गुलाम हैदर इस समय पाकिस्तान में हैं। सीमा सचिन से शादी करने के लिए चार बच्चों के साथ भारत आई थी। ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म PUBG मोबाइल के ज़रिए उनकी दोस्ती हुई।

Share This Article
Follow:
Rohit Mehta is an Indian blogger cum Freelance Journalist, Author and Entrepreneur. He is the founder of Digital Gabbar and many other knows brands.