दो होटल में चल रही थी जिस्मफरोशी, पुलिस ने मारा छापा; पकड़ी गईं नौ युवतियां और 14 युवक

दो होटल में चल रही थी जिस्मफरोशी

Rohit Mehta
2 Min Read
Prostitution was going on in two hotels, police raided; Nine girls and 14 young men were caught
हाइलाइट्स
  • दो होटल में चल रही थी जिस्मफरोशी
  • दो होटल में चल रही थी जिस्मफरोशी

यूपी के हापुड़ थाना क्षेत्र के पुराने हाइवे स्थित गांव उपैड़ा के पास बने ग्रीन ओयो होटल व मून ओयो होटल में की जा रही जिस्मफरोशी की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान यहां से नौ युवतियां व 14 युवक पकड़े गए हैं। पुलिस ने मौके से प्रिंटर, कागजात रजिस्टरों को कब्जे में लेकर होटलों को सील कर दिया है। वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई से होटल संचालकों में हडक़ंप की स्थिति पैदा हो गई।

दो होटल में चल रही थी जिस्मफरोशी

शनिवार को थाना बाबूगढ़ क्षेत्र स्थित एक ओयो होटल का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में इस होटल में एक व्यक्ति व दो युवतियां सिगरेट पीते हुए दिखाई पड़ रहे थे। इतना ही नहीं क्षेत्र में स्थित ओयो होटलों में हो रही जिस्मफरोशी की शिकायतें भी लगातार पुलिस से की जा रही थीं।

शिकायतों व वीडियो का संज्ञान लेते हुए शनिवार को ट्रेनी सीओ पीयूष ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पुराने हाइवे स्थित गांव उपैड़ा के पास बने ग्रीन ओयो होटल व मून ओयो होटल में छापेमारी की। इस दौरान यहां से नौ युवतियां व 14 युवक को हिरासत में लिया गया। थाना प्रभारी पटनीश कुमार ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

8 months agoApril 29, 2024 12:03 am

दो होटल में चल रही थी जिस्मफरोशी

शिकायतों व वीडियो का संज्ञान लेते हुए शनिवार को ट्रेनी सीओ पीयूष ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पुराने हाइवे स्थित गांव उपैड़ा के पास बने ग्रीन ओयो होटल व मून ओयो होटल में छापेमारी की। इस दौरान यहां से नौ युवतियां व 14 युवक को हिरासत में लिया गया। थाना प्रभारी पटनीश कुमार ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Rohit Mehta is an Indian blogger cum Freelance Journalist, Author and Entrepreneur. He is the founder of Digital Gabbar and many other knows brands.