दिल्ली से वाराणसी जा रहे IndiGo विमान में बम की खबर से अफवाह

दिल्ली से बनारस जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की खबर से हड़कंप मच गया. फ्लाइट में बम की खबर मिलते ही सुरक्षाकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और जांच की जा रही है.

News Desk
2 Min Read
Rumor due to news of bomb in IndiGo plane going from Delhi to Varanasi

दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली. जांच के लिए विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया। जांच के बाद पता चला कि बम की खबर अफवाह थी. लेकिन बम की खबर के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.

दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, आज सुबह 5.35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली. क्यूआरटी मौके पर पहुंच गई है. सभी यात्रियों को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं. उड़ान का निरीक्षण किया गया.

बम की खबर निकली अफवाह

सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E2211 के टॉयलेट में एक टिश्यू पेपर मिला, जिस पर बम लिखा हुआ था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच की, लेकिन यह अफवाह निकली।
विज्ञापन

बम की सूचना मिलते ही फ्लाइट से सभी को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की है.

Share This Article