दिल्ली में अवैध सबमर्सिबल चलाने वाले हो जाये सावधान, धड़ाधड़ हो रही है कार्रवाई

Rohit Mehta
1 Min Read

एक ओर जहाँ चिलचिलाती गर्मी में दिल्ली में पानी की किल्लत चल रही है। दिन में दो घंटे ही पीने का पानी लोगों को नसीब हो पा रहा है। दिल्ली सरकार ने पानी की बर्बादी करने वालों पर दो हजार रुपये का जुर्माने का अयलान भी कर दिया है।

इसी बिच दिल्ली पुलिस ने पानी की किल्लत को गंभीरता से लेते हुए सोनिया विहार इलाके में पानी की बर्बादी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है। अवैध रूप से सबमर्सिबल चला रहे छह लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है।

दिल्ली पुलिस के पास शिकायत आई थी कि सोनिया विहार में छह निर्माण स्थलों पर अवैध रूप से सबमर्सिबल लगाए हुए हैं। जिनका इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है। कुछ लोग सबमर्सिबल से पानी भी बेच रहे थे।

मामला संज्ञान में आने पर उपायुक्त ने सोनिया विहार थाना को कार्रवाई के लिए भेजा। पुलिस ने छह लोगों पर पर्यावरण एक्ट के तहत FIR दर्ज की।

अगर आप भी है इनमे से एक तो हो जाये सावधान, आपके ऊपर भी गिर सकती है दिल्ली पुलिस की गाज, हो सकती है करवाई।

TAGGED: ,
Share This Article
Follow:
Rohit Mehta is an Indian blogger cum Freelance Journalist, Author and Entrepreneur. He is the founder of Digital Gabbar and many other knows brands.