प्यासी दिल्ली के लिए बुरी खबर! हिमाचल ने पानी छोड़ने पर लिया यू-टर्न

Delhi Water Crisis: पानी के लिए तरस रहे दिल्ली वालों के लिए बुरी खबर है. हिमाचल सरकार ने खड़े कर दिए हाथ

News Desk
1 Min Read
Bad news for thirsty Delhi! Himachal takes a U-turn on releasing water

Delhi Water Crisis: पानी के लिए तरस रहे दिल्ली वालों के लिए बुरी खबर है. हिमाचल सरकार ने दिल्ली के लिए 137 क्यूसेक पानी छोड़ने से इनकार कर दिया है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसके पास अतिरिक्त पानी नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश को दिल्ली को अतिरिक्त पानी देने का आदेश दिया था. इसके बाद कोर्ट को दिए अपने हलफनामे में हिमाचल सरकार ने जल्द ही पानी छोड़ने की बात कही थी. लेकिन अब उसने यू-टर्न ले लिया है. उसने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसके हलफनामे में कुछ गलती है, जिसे वह बदलना चाहती है.

इस जवाब से हैरान सुप्रीम कोर्ट ने उसे फटकार भी लगाई. सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश से कहा कि बेहद संवेदनशील मामले में कोर्ट में गलत जवाब दिया गया. अब आप पर कोर्ट की अवमानना ​​का मुकदमा क्यों न चलाया जाए?Delhi Water Crisis: पानी के लिए तरस रहे दिल्ली वालों के लिए बुरी खबर है. हिमाचल सरकार ने खड़े कर दिए हाथ

Share This Article
Exit mobile version