यूपीएससी परीक्षा के मद्देनजर रविवार को दिल्ली मेट्रो सुबह 8 बजे की बजाय सुबह 6 बजे से चलेगी

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने रविवार को फेज-3 के कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन जल्दी शुरू करने की घोषणा की है।

Rohit Mehta
1 Min Read
Delhi Metro will run from 6 am instead of 8 am on Sunday for UPSC exam

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) रविवार को सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा आयोजित करेगा। इसके मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के फेज-1 और फेज-2 के कॉरिडोर के अलावा फेज-3 के कॉरिडोर पर भी रविवार को सुबह 6 बजे से मेट्रो चलेगी।

ताकि अभ्यर्थी आसानी से परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने रविवार को फेज-3 के कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन जल्दी शुरू करने की घोषणा की है।

फेज-1 और फेज-2 के कॉरिडोर पर परिचालन सुबह 6 बजे से शुरू होता है। लेकिन रविवार को फेज-3 के कॉरिडोर पर परिचालन सामान्य दिनों की तुलना में दो घंटे देरी से सुबह 8 बजे शुरू होगा।

ताकि मेट्रो कॉरिडोर और ट्रेनों का बेहतर रखरखाव कार्य किया जा सके। डीएमआरसी का कहना है कि परीक्षा को देखते हुए इस बार मेट्रो सुबह 6 बजे से चलेगी।

चरण 3 कॉरिडोर

रेड लाइन- दिलशाद गार्डन- शहीद स्थल

ब्लू लाइन- नोएडा सिटी सेंटर- इलेक्ट्रॉनिक सिटी

ग्रीन लाइन- मुंडका- ब्रिगेडियन होशियार सिंह (बहादुरगढ़)

वायलेट लाइन- बदरपुर- बल्लभगढ़

पिंक लाइन- मजलिस पार्क- शिव विहार

मैजेंटा लाइन- जनकपुरी पश्चिम- बॉटनिकल गार्डन

ग्रे लाइन- ढांसा बस स्टैंड- द्वारका

Share This Article
Follow:
Rohit Mehta is an Indian blogger cum Freelance Journalist, Author and Entrepreneur. He is the founder of Digital Gabbar and many other knows brands.
Exit mobile version