दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बीजेपी को समर्थन देने के लिए सिख युवाओं के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाली. उधर, आम आदमी पार्टी ने साइकिल रैली निकाली. आप प्रत्याशी सोमनाथ भारती साइकिल से चुनाव प्रचार करते दिखे. आप सरकार के मंत्री गोपाल राय ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
तानाशाही के खिलाफ युवा सड़कों पर
देश और संविधान बचाने की लड़ाई में आज CYSS युवाओं ने दिल्ली में साइकिल रैली निकाली. इस दौरान AAP दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष @AapKaGopalRai जी और नई दिल्ली से AAP और India प्रत्याशी @attorneybharti जी मौजूद रहे।
तानाशाही के खिलाफ युवा है सड़कों पर 💯
— AAP (@AamAadmiParty) May 12, 2024
देश और संविधान बचाने की लड़ाई में आज CYSS के युवाओं ने दिल्ली में साइकिल रैली निकाली। इस दौरान AAP दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष @AapKaGopalRai जी और नई दिल्ली से AAP और INDIA के उम्मीदवार @attorneybharti जी मौजूद रहे।
हारेगा तानाशाह – जीतेगा… pic.twitter.com/cp3tQ0mu5y
वहीं बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘युवाओं ने बाइक रैली निकाली है, इस रैली का मकसद ये दिखाना है कि हमारा समर्थन प्रधानमंत्री मोदी के साथ है. उन्होंने हमारे समुदाय को मजबूत करने के लिए अथक प्रयास किया है, चाहे वह करतारपुर साहिब के लिए गलियारे का निर्माण हो या वीर बल दिवस मनाना हो। प्रधानमंत्री मोदी का सपना ‘विकसित भारत’ है, इसके लिए हमारा समाज आज एकजुट होकर प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है।
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "नौजवानों ने बाइक रैली का आयोजन किया है, इस रैली का उद्देश्य यह दिखाना है कि हमारा समर्थन प्रधानमंत्री मोदी के साथ है। उन्होंने हमारे समुदाय को मजबूत करने के लिए अथक प्रयास किए हैं फिर चाहे करतारपुर साहिब के लिए कॉरिडोर का… pic.twitter.com/4ltzFVeFHf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2024