अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठीं जल मंत्री आतिशी ने अनशन के तीसरे दिन दिल्ली की जनता को संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का हथिनी कुंड पानी से भरा हुआ है, लेकिन हरियाणा सरकार ने दिल्ली को पानी देने वाले गेट बंद कर दिए हैं। हरियाणा सरकार ने दिल्ली के पानी के अधिकार पर ताला लगा दिया है। जब तक दिल्ली के लोगों को उनके हिस्से का पानी नहीं मिल जाता, तब तक ‘जल सत्याग्रह’ जारी रहेगा।
आतिशी ने कहा, ‘मैं इस अनशन पर इसलिए बैठी हूं, क्योंकि दिल्ली में पानी का बहुत बड़ा संकट है। दिल्ली के पास अपना पानी नहीं है। दिल्ली में सारा पानी पड़ोसी राज्यों से आता है। दिल्ली में कुल पानी 1005 एमजीडी है, जिसमें से 613 एमजीडी (मिलियन गैलन प्रतिदिन) हरियाणा से आता है, लेकिन पिछले 3 हफ्तों से हरियाणा ने अपना पानी कम कर दिया है। दिल्ली को पानी नहीं दे रहे हैं…हरियाणा सरकार कहती है कि हमारे पास पानी नहीं है लेकिन कल कुछ लोग हथिनी कुंड बैराज पर गए और दिखाया कि हथिनी कुंड बैराज में पानी तो है लेकिन जिस गेट से दिल्ली के लिए पानी छोड़ा जाता है उसे बंद कर दिया गया है और वहां से पानी नहीं छोड़ा जा रहा है।
अनिश्चितकालीन अनशन का तीसरा दिन
दिल्ली के पानी के अधिकार के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठीं जल मंत्री @AtishiAAP जी ने अनशन के तीसरे दिन दिल्ली की जनता के लिए संदेश जारी किया 🙏
अनिश्चितकालीन अनशन का तीसरा दिन
— AAP (@AamAadmiParty) June 23, 2024
दिल्ली के हक का पानी के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठीं जल मंत्री @AtishiAAP जी ने अनशन के तीसरे दिन दिल्ली वालों के लिए जारी किया संदेश 🙏
👉 हरियाणा के हथिनी कुंड में पानी भरा हुआ है लेकिन हरियाणा सरकार ने दिल्ली को पानी छोड़ने वाले गेट बंद कर… pic.twitter.com/Q6gE6Vg85D