कादीपुर में ‘श्री राम कृष्ण एन्क्लेव’ नामक अवैध कॉलोनी को प्रशासन ने कर दिया ध्वस्त
नई दिल्ली, 12 मार्च 2025 – राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में प्रशासन ने अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई करते हुए ग्राम सभा की जमीन पर काटी जा रही कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया। कादीपुर वार्ड नंबर 7 में स्थित खसरा नंबर 1004 पर विकसित की जा रही ‘श्री राम कृष्ण एन्क्लेव’ नामक अवैध कॉलोनी को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। इस दौरान स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और नगर निगम की टीम मौके पर मौजूद रहा।
भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन, लेकिन अवैध प्लॉटिंग जारी
ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाने के इस मामले को लेकर स्थानीय निवासी रामू साहनी ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि भूमाफिया इस जमीन पर कब्जा कर कॉलोनी बसाने की फिराक में थे और विरोध करने पर उन्हें धमकियों का सामना करना पड़ा।
रामू साहनी ने बताया, “हमने कई बार विरोध किया, लेकिन हमें अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। यह सिर्फ एक जगह की बात नहीं है, बल्कि खसरा नंबर 990, 1001, 1002 और 1003 पर भी इसी तरह की अवैध प्लॉटिंग जारी है।”
बिल्डर और नेताओं की मिलीभगत का आरोप
स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस अवैध कॉलोनी को बसाने के पीछे बिल्डर का हाथ है, जिन्हें कथित रूप से कुछ प्रभावशाली स्थानीय नेताओं और उच्च अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है। सूत्रों की मानें तो यह पूरा नेटवर्क संगठित तरीके से ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा कर उसे बेचने के धंधे में शामिल है।
प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी
इस मामले पर प्रशासन ने कहा कि “ग्राम सभा की जमीन पर किसी भी तरह के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी इस तरह की अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया जाएगा और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
नगर निगम अधिकारियों ने आम जनता को आगाह किया कि वे किसी भी अवैध प्लॉटिंग में निवेश न करें और खरीदने से पहले राजस्व विभाग से भूमि की स्थिति की जांच जरूर कर लें।
भूमाफियाओं पर होगी कड़ी कार्रवाई?
अब सवाल उठता है कि क्या इस मामले में स्थानीय नेताओं और अधिकारियों की भूमिका की जांच होगी?
बुराड़ी में इस तरह की अवैध कॉलोनियों का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है, लेकिन प्रशासन की सख्त कार्रवाई के बावजूद यह धंधा कैसे चल रहा है, यह बड़ा सवाल बना हुआ है। प्रशासन ने भले ही बुलडोजर चला दिया हो, लेकिन अगर मिलीभगत पर कार्रवाई नहीं हुई, तो ऐसी अवैध प्लॉटिंग आगे भी जारी रहने की आशंका बनी रहेगी।