भारी बारिश से मौसम हुआ सुहाना, चिलचिलाती गर्मी से मिली बड़ी राहत

News Desk
1 Min Read
Weather became pleasant due to heavy rain, got big relief from scorching heat

दिल्ली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश से चिलचिलाती गर्मी से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रविवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इससे पारा लुढ़क गया।

फिलहाल राहत मिलेगी

मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश और आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके चलते अगले पांच दिनों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी आंधी और तूफान के साथ बारिश के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी से निचले स्तर पर पूर्वी हवाएं भी चल रही हैं। इसके चलते उत्तराखंड और पूर्वी यूपी में सात दिनों तक छिटपुट बारिश की संभावना है।

उत्तराखंड के कुछ इलाकों में 23-25 ​​जून तक और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में 24 और 25 जून को भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिन में पूर्वी यूपी और छत्तीसगढ़ में मानसून के पहुंचने का अनुमान जताया है। मध्य प्रदेश के छह जिलों में मानसून पहुंच चुका है। लू के कारण 48 घंटे में देशभर में 40 लोगों की मौत हो गई।

Share This Article
Exit mobile version