दिल्ली मेट्रो के स्टेशन और ट्रेन के अंदर सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर जान से मारने की धमकी वाले मैसेज लिखने वाले युवक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
अंकित यहां फाइव स्टार होटल में रुका था और दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान उसने केजरीवाल के नाम धमकी भेरे मैसेज लिखे थे, वह बेहद पढ़ा-लिखा है और एक नामी बैंक में काम करता है वह किसी पॉलिटिकल पार्टी से नहीं जुड़ा है, पुलिस सूत्रों के मुताबिक ऐसा लगता है कि आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है, मेडिकल के बाद ही इस बात की पुष्टि हो सकती है
19 मई को पटेल नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशनों और एक ट्रेन कोच में केजरीवाल को लेकर अंग्रेजी में धमकी वाले संदेश लिखे गए थे,आम आदमी पार्टी ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके BJP और PMO पर केजरीवाल की हत्या कराने की साजिश रचने का आरोप लगाया था,दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने इस मामले में FIR दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी. धमकी भरे संदेश लिखने वाले आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिए की गई,
पुलिस ने मेट्रो स्टेशन पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने वाला 33 वर्षीय आरोपी अंकित गोयल को गिरफ्तार कर लिया। #kejriwal #delhimetro #aap #delhipolice pic.twitter.com/P4uTYK6CmR
— Delhi News24 (@delhinews24tv) May 22, 2024