दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में चारों तरफ से लपटें निकलने लगीं और आसमान में काला धुआं छा गया। आग से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
दमकल विभाग के मुताबिक दोपहर 12.45 बजे दमकल विभाग को कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस स्टेशन में आग लगने की सूचना मिली। 12 दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाना शुरू किया। दमकलकर्मियों ने 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है, आग में कोई हताहत नहीं हुआ है।
देखिए कश्मीरी गेट मेट्रो थाने में लगी भीषण आग एक दर्जन से ज्यादा दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची , किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है pic.twitter.com/wOpwzu4XEj
— Delhi News24 (@delhinews24tv) June 1, 2024