वसंत विहार में भारी बारिश के कारण हुआ हादसा, मलबे में दबने से तीन मजदूरों की मौत

News Desk
2 Min Read
Accident caused by heavy rain in Vasant Vihar, three workers died after being buried under debris

वसंत विहार इलाके में शुक्रवार को निर्माणाधीन दीवार शुक्रवार को बारिश के दौरान गिर गयी। शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मलबे से तीन मजदूरों के शव बरामद किए गए हैं।

इनमें से दो की पहचान संतोष कुमार यादव (19) और संतोष (38) के रूप में हुई है। तीसरे मजदूर की अभी पहचान नहीं हो पाई है। मलबे को हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया । वही शवों को सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया है।

मलबे में किसी के फंसे होने की आशंका के मद्देनजर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। एनडीआरएफ की टीम भी राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में कल हुई भारी बारिश की वजह से एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का बेसमेंट ढह गया था, उसमें भरे पानी में तीन मजदूर डूबे गए थे। बिल्डिंग के गड्ढे में मजदूरों के डूबे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, फायर बिग्रेड और दिल्ली पुलिस की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया।

कैसे हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि वसंत विहार में एक बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है, जिसके बेसमेंट के लिए काफी खुदाई की गई थी। इस गड्ढे के ठीक बगल में कुछ मजदूर अस्थायी टिन की झोपड़ियों में रह रहे थे। दिल्ली में भारी बारिश के कारण गड्ढे के आसपास की जमीन ढह गई और मजदूर गड्ढे में गिर गए।

TAGGED:
Share This Article
Exit mobile version