Burger King Murder: अदालत ने आरोपी को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

News Desk
2 Min Read
Burger King Murder The court sent the accused on seven-day police remand

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग फूड आउटलेट में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी को पटियाला हाउस कोर्ट ने सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट भारती बेनीवाल ने दिल्ली पुलिस की दलीलें सुनने के बाद आरोपी बिजेंद्र की सात दिन की हिरासत मंजूर कर ली।

साजिश का पता लगाने के लिए रिमांड मंजूर- पुलिस

जांच अधिकारी (आईओ) ने आरोपी बिजेंद्र को कोर्ट में पेश करते हुए उसकी सात दिन की हिरासत की मांग करते हुए अर्जी दाखिल की। ​​आईओ ने अर्जी में कहा कि अपराध की साजिश का पता लगाने के लिए आरोपी से हिरासत में पूछताछ किए जाने की जरूरत है।

जांच के सिलसिले में आरोपी को एमपी और यूपी ले जाया जाएगा

आईओ ने कहा कि हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल के स्रोत का पता लगाने के लिए आरोपी को मध्य प्रदेश और अपराध में इस्तेमाल कारतूसों के स्रोत का पता लगाने के लिए उत्तर प्रदेश ले जाया जाएगा।

वहीं, आरोपी की ओर से पेश हुए वकील मनमीत सिंह ने पुलिस रिमांड अर्जी पर कोई आपत्ति नहीं जताई। रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद आरोपी को 5 जुलाई को अदालत में पेश किया जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version