दिल्ली का मौसम: भीषण गर्मी, आज ऑरेंज हीट अलर्ट; अधिकतम तापमान 44 तक होगा

बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Amit Lal
2 Min Read
Delhi weather Severe heat, orange heat alert today; Maximum temperature will be up to 44

राजधानी में गर्मी का प्रकोप हर दिन बढ़ता जा रहा है. भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, आसमान साफ रहेगा जिससे अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार करने की संभावना है. दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा.

बुधवार को सुबह से ही झुलसाने वाली गर्मी देखने को मिली। दोपहर के समय लोग अपने घरों में ही दुबके रहे। कई इलाकों में लू की स्थिति पैदा हो गई. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दिल्ली का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह इस सीजन का सबसे कम तापमान था. इधर, शुक्रवार को कई इलाकों में लू चलने की आशंका है. इस दौरान अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने की आशंका है. जबकि न्यूनतम तापमान भी 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.

नजफगढ़ में पारा 43 के पार

मौसम विभाग के मुताबिक नजफगढ़ इलाका सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जाफरपुर में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री, मुंगेशपुर में 42.9, पूसा में 42.6, पीमतपुरा में 42.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

Share This Article
Exit mobile version