दिल्ली में गरमाया महिला सम्मान का मुद्दा, BJP हुई हमलावर AAP के नहीं है कोई जबाब

बीजेपी ने आप को घेरते हुए महिला सुरक्षा में कमियों के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

News Desk
2 Min Read
Issue of women's respect heated up in Delhi, BJP attacked, AAP has no answer

दिल्ली में महिला सम्मान का मुद्दा गरमा गया है. हाल ही में दिल्ली के एक बस स्टैंड पर एक महिला पर हमला हुआ, जिसकी खबर से समाज में विवाद पैदा हो रहा है. इस मामले में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (आप) को घेरा है और महिला सुरक्षा के मामले में गहरी कमियों के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया है.

बीजेपी ने कहा कि आप सरकार ने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सही कदम नहीं उठाए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ सालों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में भारी बढ़ोतरी हुई है और सरकार को इस पर गंभीरता से काम करना चाहिए.

उधर, आम आदमी पार्टी ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि हम महिला सुरक्षा को लेकर सख्ती से काम कर रहे हैं. उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों की भी समीक्षा की और दावा किया कि उनके प्रयासों के परिणाम दिख रहे हैं.

इस मुद्दे को लेकर दिल्ली में सियासी घमासान बड़े स्तर पर चल रहा है. बीजेपी ने आप को घेर लिया है, वहीं आप उसके काम की तारीफ कर रही है. महिला सुरक्षा के मुद्दे पर जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए दोनों पक्षों को मिलकर समाधान निकालना होगा।

Share This Article
Exit mobile version