देश की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में लगी आग आज तक नहीं बुझ सकी। गुरुवार शाम करीब 5 बजे फायर ब्रिगेड को कॉल आई, जिसमें बताया गया कि चांदनी चौक में भीषण आग लग गई है। वहीं, शुक्रवार सुबह 8 बजे तक इमारतों से काफी धुआं निकलता रहा। ऐसे में फायर ब्रिगेड के जवानों ने काफी पानी का छिड़काव किया और पूरे मलबे को ठंडा किया गया। इस आग में 50 से ज्यादा दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों के मुताबिक करोड़ों का नुकसान हुआ है।
राहत की बात यह रही कि इस मामले में किसी की जान नहीं गई। डीएफएस प्रमुख ने कहा, “शाम 5 बजे चांदनी चौक इलाके में आग लगने की सूचना दी गई। आग की शुरुआत मारवाड़ी कटरा, नई सड़क से हुई। शुरुआत में 14 दमकल गाड़ियां मौके पर गईं, लेकिन जब आग दूसरी दुकानों तक फैल गई तो 26 और दमकल गाड़ियां भेजी गईं।” उन्होंने यह भी बताया कि वह खुद पूरे ऑपरेशन की निगरानी के लिए मौके पर गए थे।
VIDEO | Delhi: Efforts to douse the fire, which broke out in #ChandniChowk area yesterday, continue. Several shops were destroyed gutting goods and property worth crores of rupees, officials said.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 14, 2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/OJZ59gAezf
जिस इमारत में आग लगी थी, वह ढह गई है। इलाके की सभी गलियां दमकलकर्मियों के लिए अतिरिक्त चुनौती बन गईं, क्योंकि उन्हें वहां से 200 से 300 मीटर दूर अपने वाहन पार्क करने पड़े। आग पर काबू पाने के लिए हाइड्रोलिक मशीनों का भी इस्तेमाल किया गया।
आतिशी का बयान
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा, “चांदनी चौक इलाके में लगी आग को लेकर मैं लगातार जिला प्रशासन से बात कर रही हूं। भगवान की कृपा है कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई। दमकल विभाग ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। भीषण गर्मी के इस मौसम में मैं आप सभी से हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि अपने आस-पास शॉर्ट-सर्किट की कोई संभावना न आने दें।