केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरव भरद्वाज के नाम से ऑनलाइन फ्रॉड हो रहा है, इसकी जानकारी खुद सौरव भरद्वाज ने अपने सोशल अकाउंट पे दी है।
दरअसल कोई उनकी फेक फेसबुक प्रोफाइल बना लोगो से Paytm पे पैसे भेजने को बोल रहा है।
इस बात की सूचन देते हुए सौरव भरद्वाज ने लिखा :
सावधान
किसी ने मेरी एक नक़ली प्रोफाइल बनाई है और वो आपसे PayTM और GooglePay से उधार माँग रहा है ।
किसी को कोई पैसा ना दें।
सौरव भरद्वाज
साथ ही उन्होंने चैट की कुछ तस्वीरें भी साझा की जिसमे पैसा देने की बात भी कही गयी है।
चैट की बातें पढ़ने की बाद ये पता लगा की scam करने वाला बंदा ‘6901580923‘ इस मोबाइल नंबर पे paytm करने को बोल रहा है। 30000 रुपये मांग रहा ये बंदा आखिर कौन है? क्या चाहता है? ये तो जाँच के बात ही पता चलेगा।
लेकिन इन सब बातें से ये साफ है की आम आदमी हो या मंत्री स्कैम किसी के नाम पे भी हो सकता है, अपराधियों में अब पुलिस का डर नहीं रहा।
सौरव भरद्वाज से अपील है की ऐसे लोगो पर करवाई की जाये अगर ये इनकी साथ हो सकता है तो इनकी दिल्ली की जनता के साथ भी।