Vote For Congress: दिल्ली में यासीन मलिक का पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह साथ लगे पोस्टर को पुलिस ने हटाया

दिल्ली के मंडी हाउस सर्कल पर यासीन मलिक और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के पोस्टर को पुलिस ने हटा दिया है।

Rohit Mehta
1 Min Read
Vote For Congress Police removed the poster of Yasin Malik with former Prime Minister Manmohan Singh in Delhi.
यासीन मलिक - फोटो : एएनआई

दिल्ली पुलिस के जवानों ने मंडी हाउस के पास लगे एक पोस्टर को हटा दिया है। इस पोस्टर में जम्मू-कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट के नेता यासीन मलिक और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की फोटो लगी हुई थी। जिस पर लिखा हुआ था कि कांग्रेस को वोट दे। 25 मई को दिल्ली की सभी सातों सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। 

Share This Article
Follow:
Rohit Mehta is an Indian blogger cum Freelance Journalist, Author and Entrepreneur. He is the founder of Digital Gabbar and many other knows brands.