दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली. जांच के लिए विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया। जांच के बाद पता चला कि बम की खबर अफवाह थी. लेकिन बम की खबर के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.
दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, आज सुबह 5.35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली. क्यूआरटी मौके पर पहुंच गई है. सभी यात्रियों को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं. उड़ान का निरीक्षण किया गया.
टॉयलेट में एक टिश्यू पेपर लिखा था ''बम''
— Delhi News24 (@delhinews24tv) May 28, 2024
दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में आज सुबह बम की सूचना मिली पैसेंजर्स को इमरजेंसी गेट से उतारकर तलाशी ली गई#indigo pic.twitter.com/EPUy3M2aDN
बम की खबर निकली अफवाह
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E2211 के टॉयलेट में एक टिश्यू पेपर मिला, जिस पर बम लिखा हुआ था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच की, लेकिन यह अफवाह निकली।
विज्ञापन
बम की सूचना मिलते ही फ्लाइट से सभी को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की है.
A senior CISF official says "A tissue paper, with the word 'bomb' written on it, was found in the lavatory of Indigo flight 6E2211 from Delhi to Varanasi at Delhi airport, prompting security agencies to conduct an inspection but it turned out to be a hoax"
— ANI (@ANI) May 28, 2024