पेट में छिपाकर 7 करोड़ रुपये की कोकीन की तस्करी कर रही थी महिला, दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

News Desk
1 Min Read
The woman was smuggling cocaine worth Rs 7 crore by hiding it in her stomach

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अंगोला की एक महिला पकड़ी गई, जिसने अपने पेट में 34 कैप्सूल छिपाकर करीब 7 करोड़ रुपये की कोकीन की तस्करी की थी। गुरुवार को जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, महिला को 2 जुलाई को उस समय पकड़ा गया, जब वह दोहा से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची थी। सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “एक यात्री की तलाशी के दौरान उसके पास से आठ अंडाकार कैप्सूल मिले। महिला यात्री ने अधिकारियों को बताया कि उसने अपने पेट में ड्रग्स छिपा रखी थी।

“बयान के अनुसार, यात्री को ड्रग्स को मेडिकल जांच के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। इसमें कहा गया है, “सफदरजंग में रहने के दौरान महिला के पेट से ड्रग्स से भरे 34 कैप्सूल निकाले गए।” प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन कैप्सूल (एयरपोर्ट पर बरामद कैप्सूल समेत) में कुल 515 ग्राम कोकीन छिपाकर रखी गई थी, जिसकी कीमत 7.04 करोड़ रुपये आंकी गई है।

Share This Article
Exit mobile version