बलिदानी कैप्टन की पत्नी पर किया था घटिया कमेंट, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

News Desk
1 Min Read
A derogatory comment was made on the martyred Captain's wife, police filed an FIR

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शहीद की विधवा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामला दर्ज किया है। पुलिस को राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से इस बाबत शिकायत दी गई थी। दरअसल, कैप्टन अंशुमन सिंह को उनकी वीरता और शहादत के लिए कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया था। अंशुमन सिंह की पत्नी को लेकर सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने अभद्र टिप्पणी की थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से एक शिकायत मिली है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि एक फेसबुक प्रोफाइल पर शहीद की विधवा की तस्वीर पर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की गई है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने इसकी जांच की। शुरुआती जांच के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नए कानून की धारा 79 बीएनएस और आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। स्पेशल सेल मामले की जांच कर रही है।

TAGGED: ,
Share This Article
Exit mobile version