Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात

News Desk
2 Min Read
Paris 2024 Olympics PM Modi spoke to the players

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 के भारतीय दल से बातचीत की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने भारतीय दल के उन एथलीटों से भी बात की जो पहली बार ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “सीखने के इरादे से काम करने वालों के लिए बहुत अवसर हैं और जो शिकायत में जीना चाहते हैं उनके लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है… जब दिल में मेरा देश और मेरा तिरंगा झंडा होता है, तो मुश्किलों को किनारे रखकर वो अपने मिशन पर निकल पड़ता है। मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार भी आप खेल के मैदान में भारत का नाम रोशन करेंगे।”

मैं आपका स्वागत करने के मूड में हूं- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आप (ओलंपिक में) जाकर जीतने के मूड में हैं और जब आप जीतकर लौटेंगे, तो मैं आपका स्वागत करने के मूड में हूं। मेरी कोशिश है कि मैं खेल जगत से जुड़े हमारे देश के सितारों से मिलता रहूं, नई चीजें सीखता रहूं, उनके प्रयासों को समझता रहूं और सरकार के तौर पर अगर व्यवस्था में कुछ बदलाव करने की जरूरत है, कुछ प्रयासों को बढ़ाने की जरूरत है, तो मैं उस दिशा में काम करता रहता हूं। मैं हर किसी से सीधे संवाद करने की कोशिश करता हूं।”

Share This Article
Exit mobile version