हाथरस में 120 से ज्यादा लोगों की मौत के जिम्मेदार शख्स की पुलिस तलाश कर रही है। ‘भोले बाबा’ लापता हैं। इस मुद्दे पर देशभर में चर्चा हो रही है। इस बीच बड़ी खबर यह है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी हाथरस का दौरा कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि वह यहां ‘भोले बाबा’ के सत्संग में भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे और घायलों का हाल जानेंगे। यह जानकारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी है। कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने कहा, ‘हाथरस में हुई घटना दुखद है। राहुल गांधी जल्द ही हाथरस जाएंगे और पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।’
राम गोपाल यादव ने हादसे पर क्या कहा
दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने हाथरस हादसे पर कहा, “कभी-कभी ऐसी स्थिति आ जाती है, बहुत भीड़ हो जाती है। लोगों की भोले बाबा पर इतनी आस्था थी कि बहुत भीड़ हो गई। सरकार इसकी जांच कर रही है, यह हादसा है न कि कोई साजिश, जैसा लोग कह रहे हैं। सरकार को एसओपी तय करनी चाहिए कि कितनी भीड़ होनी चाहिए और आने-जाने की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और दूसरी चीजें तय होनी चाहिए।”