अयोध्या में भाजपा की हार पर लोगों को गाली देने वाला युवक गिरफ्तार; कन्हैया कुमार को भी मारा था थप्पड़

Rohit Mehta
3 Min Read
A youth who abused people over BJP's defeat in Ayodhya has been arrested

अयोध्या में भाजपा प्रत्याशी की हार से नाराज हिंदू रक्षा दल के दो युवकों ने लोगों को देशद्रोही बताया है। वीडियो में दोनों युवक लोगों को गाली देते भी नजर आए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो वायरल होने के बाद टीलामोड़ पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों दिल्ली में कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने के बाद चर्चा में आए थे। पुलिस ने दोनों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और गाली देने का केस दर्ज किया है।

गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कार में बैठे दो युवकों का वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में अयोध्या में भाजपा की हार से नाराज दक्ष चौधरी नाम का युवक स्थानीय लोगों को गाली देते और धार्मिक भावनाएं भड़काते नजर आया। वीडियो में वह कहता है कि अयोध्या के लोगों ने भाजपा के साथ गलत किया है। भगवान श्रीराम को मंदिर लाने वाली भाजपा के प्रति लोगों ने अपना कर्तव्य नहीं निभाया। आगे वह कहता है कि जिस पार्टी ने राम मंदिर की मांग कर रहे लोगों पर गोलियां चलवाईं, उसे वोट देकर जिताया गया।

इसी दौरान दक्ष के बगल में बैठी गरिमा गार्डन निवासी अनु चौधरी ने भी अयोध्या के लोगों को गाली दी। एक्स अकाउंट पर वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीसीपी ने तत्काल टीलामोड़ थाने की पुलिस को धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने वीडियो को साक्ष्य मानते हुए अनु चौधरी और दक्ष चौधरी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और गाली-गलौज करने का केस दर्ज किया है। एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि टीम ने गरिमा गार्डन निवासी अनु चौधरी और दक्ष चौधरी को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

कन्हैया कुमार को थप्पड़, दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई

लोकसभा चुनाव के दौरान देश के टुकड़े करने संबंधी बयान देने पर दक्ष चौधरी और अनु चौधरी ने दिल्ली कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार को थप्पड़ मार दिया था। कन्हैया के समर्थकों ने दोनों को पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। दिल्ली पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की। इससे पहले भी टीला थाना पुलिस ने धार्मिक स्थल में जूते पहनकर घुसने पर अनु चौधरी को गिरफ्तार किया था।

Share This Article
Follow:
Rohit Mehta is an Indian blogger cum Freelance Journalist, Author and Entrepreneur. He is the founder of Digital Gabbar and many other knows brands.
Exit mobile version