लोकसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी से सांसद राघव चड्ढा गायब हैं, जिसको लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर राघव चड्ढा कहां हैं। आप के नेता सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सांसद को उनकी आंखों में जटिलता के बाद संभावित अंधेपन का सामना करना पड़ा है। चड्ढा लगभग दो महीने से आंख की सर्जरी के लिए लंदन में हैं।
जल्द प्रचार में शामिल होंगे चड्ढा
एएनआई के बातचीत में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वह आंखों का इलाज करवाने के लिए लंदन में हैं। उनकी आंखों की रोशनी भी जा सकती थी। इस इलाज के लिए वह यूके गए हुए हैं। वह जल्द ही स्वस्थ होकर वापस आएंगे और अभियान में शामिल होंगे।
#WATCH | Delhi: On the absence of AAP MP Raghav Chadha, party leader and Delhi Minister Saurabh Bharadwaj says, "He is in the UK; there was a complication in his eyes and I was told that it was quite critical that he might have lost his eyesight as well. He has gone there to get… pic.twitter.com/FYAf5iKW6H
— ANI (@ANI) April 30, 2024
राघव की जा सकती थी आंखों की रोशनी
दिल्ली आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि फिलहालस, वह अभी ब्रिटेन में हैं। उनकी आंखों में कुछ जटिलता थी और मुझे बताया गया कि यह काफी गंभीर थी कि उनकी आंखों की रोशनी भी जा सकती थी। इसके इलाज के लिए वह यूके में बीते दो महीने से हैं।
लंदन में हैं राघव चड्ढा
बता दें कि इस समय राघव चड्ढा लंदन में हैं। वह अपनी पत्नी परिणीति चोपड़ा के साथ विट्रोक्टोमी के लिए लंदन गए थे। विट्रोक्टोमी एक प्रकार की सर्जरी होती है, जो आंख में रेटिना डिटेचमेंट को रोकने के लिए की जाती है।