दिल्ली से बिहार जाने वालों के लिए बुरी खबर, बारिश के कारण कई ट्रेनें लेट

Rohit Mehta
2 Min Read
Bad news for those travelling from Delhi to Bihar, many trains are late due to rain

बारिश और जगह-जगह चल रहे निर्माण कार्यों के कारण ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो रही है। शुक्रवार को 15 से अधिक ट्रेनें दो घंटे से अधिक की देरी से दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचीं। सबसे अधिक देरी से चलने वाली ट्रेन तमिलनाडु एक्सप्रेस रही, जो करीब 12 घंटे की देरी से चल रही है। देरी के कारण कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है।

बारिश के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं

आनंद विहार टर्मिनल-गया स्पेशल (02398) सुबह 8:20 बजे आनंद विहार से रवाना होती है। फिलहाल यह 8:05 की देरी से शाम 4:45 बजे रवाना होगी। वहीं, नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर (02570) अपने निर्धारित समय दोपहर 12:15 बजे की जगह पांच घंटे की देरी से शाम 5:15 बजे रवाना होगी और नई दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल (03414) अपने निर्धारित समय सुबह 10:30 बजे की जगह पांच घंटे की देरी से दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी।

देरी से दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनें

ट्रेन का नामट्रेन संख्यादेरी का समय
चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस1262111.45 घंटे
दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस02569सवा सात घंटे
बरौनी-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस02563सवा छह घंटे
मालदा टाउन-नई दिल्ली विशेष03413सवा चार घंटे
श्री माता वैष्णो देवी-डा. अंबेडकर नगर विशेष09322साढ़े तीन घंटे
यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस12649साढ़े पांच घंटे
जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस12189दो घंटे
कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस15707पौन छह घंटे
कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस12312साढ़े तीन घंटे
जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस18310ढाई घंटे
जम्मूतवी-बाड़मेर एक्सप्रेस14662पौने तीन घंटे
गया-आनंद विहार टर्मिनल विशेष02397आठ घंटे
बलिया-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस04055तीन घंटे
मुजफ्फरपुर- आनंद विहार टर्मिनल सप्त क्रांति एक्सप्रेस12557ढाई घंटे
गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस12595सवा दो घंटे
Share This Article
Follow:
Rohit Mehta is an Indian blogger cum Freelance Journalist, Author and Entrepreneur. He is the founder of Digital Gabbar and many other knows brands.
Exit mobile version