दिल्ली में साकेत मेट्रो के पास 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरी बस

News Desk
1 Min Read
A bus fell into a 20 feet deep pit near Saket Metro station in Delhi

देश की राजधानी दिल्ली में महरौली बदरपुर रोड पर साकेत मेट्रो के पास दिल्ली जल बोर्ड के 20 फीट गहरे गड्ढे में डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस गिर गई। इससे महरौली बदरपुर रोड पर कम से कम 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

बताया गया है कि जाम अभी तक नहीं खुल पाया है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

TAGGED:
Share This Article