प्रेम नगर में एक घर में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

News Desk
2 Min Read
A huge fire broke out in a house in Prem Nagar, four people of the same family died

देश की राजधानी दिल्ली में एक बड़ी घटना घटी है। प्रेम नगर इलाके में एक घर में भीषण आग लग गई। आग में चार लोगों की मौत हो गई। आग सुबह करीब साढ़े तीन बजे लगी। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात नजफगढ़ के प्रेम नगर इलाके में एक घर में आग लगने से एक दंपत्ति समेत परिवार के चार सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई, शुरुआती जांच में पता चला है कि आग इन्वर्टर में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, घटना के वक्त परिवार के सदस्य पहली मंजिल पर सो रहे थे।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने परिवार के सभी सदस्यों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चारों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान हीरा सिंह, उनकी पत्नी नीतू सिंह, बेटे रॉबिन और लक्ष्य के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक हादसा नजफगढ़ की प्रेम नगर कॉलोनी में हुआ है। जिसमें पति, पत्नी, दो बेटों की मौत हो गई है। सुबह करीब साढ़े तीन बजे घर में आग लग गई। मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है।

Share This Article
Exit mobile version