21 किलोमीटर लंबी मुनक नहर पर आउटर नॉर्थ जिला पुलिस के 4 थानों के 150 जवानों को इलाके में तैनात किया गया है। नहर की तरफ जाने वाले 8 प्वाइंट पर चेकपोस्ट भी बनाए गए हैं।
पुलिस की करीब 8 मोटरसाइकिल टीमें भी गश्त के लिए बुलाई गई हैं। यह टीम 24 घंटे नहर की रखवाली करेगी। इस बीच पुलिस की सतर्कता के बाद अब दिनभर नहर के पास कोई टैंकर नजर नहीं आएगा।
गुरुवार को पुलिस सतर्क दिखी
मुनक नहर से पानी चोरी के बाद पुलिस ने टैंकरों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली भाजपा की ओर से दी गई शिकायत और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश के बाद गुरुवार को पुलिस अलर्ट पर रही। पुलिस ने आज मुनक नहर पर नजर रखनी शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुनक नहर में चोरी रोकने के लिए समयपुर बादली, शाहबाद डेयरी, बवाना और नरेला औद्योगिक क्षेत्र थानों से कई पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इस नहर पर दिल्ली सीमा से लेकर हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक आठ चौकियां बनाई गई हैं।