दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने दी दस्तक, तेज हवा के साथ बारिश से मौसम हुआ सुहाना

News Desk
1 Min Read
Monsoon arrived in Delhi-NCR, weather became pleasant due to rain with strong winds

दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश शुरू हो गई है। इसे सीजन की पहली मानसूनी बारिश माना जा रहा है। ट्रांस हिंडन के साथ-साथ पूर्वी दिल्ली, नोएडा समेत कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही हैं।

मौसम विभाग ने आज से शनिवार तक बारिश के लिए येलो अलर्ट और रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में वीकेंड पर बारिश के कारण तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है। इसके कारण अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

मौसम विभाग ने गुरुवार को भी हल्की बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। साथ ही 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चलेगी। इसके कारण अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।

Share This Article
Exit mobile version