ED का दावा- केजरीवाल और कविता के खिलाफ पर्याप्त सबूत, राउज एवेन्यू कोर्ट में आज भी होगी सुनवाई

Rohit Mehta
2 Min Read
ED claims- Sufficient evidence against Kejriwal and Kavita, hearing to be held in Rouse Avenue court today also

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विशेष अदालत को बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सह-आरोपी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के. को उत्पाद शुल्क नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। कविता पर मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. ईडी ने दोनों राजनीतिक नेताओं के खिलाफ दायर अपने पूरक आरोप पत्रों पर संज्ञान लेने के मुद्दे के समर्थन में यह तर्क दिया। राउज़ एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा इस मुद्दे पर मंगलवार को भी दलीलें सुनती रहेंगी.

जज ने भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कविता की न्यायिक हिरासत भी 2 जून तक बढ़ा दी. उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. कविता के अलावा तीन अन्य के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया गया है. अदालत कविता और अन्य के खिलाफ दायर आरोपपत्र पर सुनवाई कर रही है. इसके बाद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ दायर पूरक आरोपपत्र पर सुनवाई करेगी.

इसी मामले में आरोपी गौतम मल्होत्रा के विदेश जाने के मामले पर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. वह 24 मई को इस पर अपना फैसला सुनाएगी। गौतम मल्होत्रा ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर यूके और स्पेन जाने की इजाजत मांगी है। वे 18 जून से 20 जुलाई तक दोनों जगहों का दौरा करना चाहते हैं। ईडी ने उन्हें 7 फरवरी को गिरफ्तार किया था।

Share This Article
Follow:
Rohit Mehta is an Indian blogger cum Freelance Journalist, Author and Entrepreneur. He is the founder of Digital Gabbar and many other knows brands.