राजधानी दिल्ली के बिजली उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ने वाला है। बिजली की नई कीमतों में 6.15 से 8.75 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, नए टैरिफ की घोषणा जल्द ही की जाएगी। जुलाई 2024 से सभी को बढ़ा हुआ बिजली बिल मिला है। नए टैरिफ की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पावर परचेज एडजस्टमेंट कॉस्ट (पीपीएसी) में बढ़ोतरी की गई है। इससे दिल्ली के उपभोक्ताओं को 6.15 से 8.75 फीसदी तक ज्यादा बिजली बिल देना होगा।
200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी
बीएसईएस यमुना पावर (बीवाईपीएल) ने पीपीएसी में 6.15 फीसदी, बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल), टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने 8.75 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी का असर 200 यूनिट तक प्रतिमाह बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। उन्हें पहले की तरह मुफ्त बिजली मिलती रहेगी।
Company | पहले PPAC (%) | बढ़ने के बाद PPAC (%) | बढ़ोत्तरी (%) |
BRPL | 35.83 | 44.58 | 8.75 |
BYPL | 37.75 | 43.90 | 6.15 |
TPDDL | 37.88 | 46.63 | 8.75 |
NDMC | 38.75 | 47.50 | 8.75 |
एनडीएमसी उठाएगी सबसे ज्यादा बोझ
पूरी दिल्ली में बिजली महंगी हो गई है, लेकिन सबसे ज्यादा बोझ एनडीएमसी क्षेत्र में रहने वालों पर पड़ेगा। एनडीएमसी उपभोक्ताओं से हर महीने कुल 47.5 प्रतिशत पीपीएसी वसूलेगी। इसके बाद टीपीडीडीएल 46.63 प्रतिशत, बीआरपीएल 44.58 प्रतिशत और बीवाईपीएल 43.9 प्रतिशत पीपीएसी वसूलेगी।
उपभोक्ताओं से होगी वसूली
दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) ने पिछले साल जून से इस साल फरवरी तक पीपीएसी में बढ़ोतरी की थी। उसके बाद अप्रैल और अब मई से जुलाई तक पीपीएसी की दरें बढ़ाई जा रही हैं। जुलाई से उपभोक्ताओं से इसकी वसूली की जाएगी।