भाजपा सांसद ने जल मंत्री पर निशाना साधा, आतिशी पर टैंकर माफिया के बचाव का आरोप

भ्रष्टाचार के कारण 73000 करोड़ के घाटे में पहुंचा दिल्ली जल बोर्ड : सांसद बांसुरी स्वराज

Rohit Mehta
2 Min Read
Delhi water crisis BJP MP targets water minister, accuses Atishi of protecting tanker mafia

दक्षिण दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, दिल्ली की जल मंत्री आतिशी रोजाना हरियाणा पर दिल्ली का पानी रोकने का झूठा आरोप लगाती हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश दिल्ली को 137 क्यूसेक अतिरिक्त पानी देने को तैयार है, लेकिन हरियाणा सरकार इसमें अड़ंगा डाल रही है। वहीं हिमाचल प्रदेश ने सुप्रीम कोर्ट में साफ कर दिया है कि उसके पास दिल्ली को देने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं है।

आतिशी पर लगाया ये आरोप

सांसद ने कहा, जल मंत्री आरोप लगाती थीं कि मुनक नहर से पानी चोरी रोकने के लिए उपराज्यपाल ने पुलिस को निर्देश नहीं दिए हैं। अब जब पुलिस तैनात कर दी गई है तो वह टैंकर माफिया का बचाव कर रही हैं और कह रही हैं कि इससे पानी की कमी की समस्या हल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है।

राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मांगें मदद – रामवीर

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस INDI गठबंधन का हिस्सा हैं, इसलिए आतिशी को सोनिया गांधी और राहुल गांधी से हिमाचल से पानी की अपील करनी चाहिए।

नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि जल वितरण में कुप्रबंधन, पानी की बर्बादी और चोरी तथा समर एक्शन प्लान के प्रति गंभीरता की कमी के कारण दिल्ली के कई इलाकों में पानी की समस्या है। शीला दीक्षित सरकार के समय दिल्ली जल बोर्ड 600 करोड़ के मुनाफे में था। भ्रष्टाचार के कारण अब यह 73000 करोड़ के घाटे में पहुंच गया है।

भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के कारण उपलब्ध पेयजल का 52 प्रतिशत हिस्सा बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा और हिमाचल प्रदेश का पक्ष सुनने के बाद दिल्ली को फटकार लगाई है। कोर्ट ने पड़ोसी राज्यों और अपर यमुना रिवर बोर्ड से बात कर समस्या का समाधान करने को कहा है।

Share This Article
Follow:
Rohit Mehta is an Indian blogger cum Freelance Journalist, Author and Entrepreneur. He is the founder of Digital Gabbar and many other knows brands.