दिल्ली के लक्ष्मी नगर में शुक्रवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, लक्ष्मी नगर विकास मार्ग स्थित हीरा स्वीट्स के अंदर एक दंपत्ति मिठाई खरीदने गए थे। इस दौरान दंपत्ति इतने लापरवाह हो गए कि उन्होंने कार को चालू ही छोड़ दिया और दोनों बच्चों को कार में ही छोड़कर चले गए। इसी बीच एक व्यक्ति बच्चों समेत कार लेकर फरार हो गया। इसके बाद बच्चों के माता-पिता हैरान रह गए।
कुछ देर बाद बदमाश ने बच्चों के परिजनों को फोन कर 50 लाख की फिरौती मांगी। परिजनों ने बिना देर किए मामले की जानकारी पुलिस को दी। लक्ष्मी नगर और शकरपुर थाना पुलिस हरकत में आई।
थोड़ी ही देर में हुई इस घटना के बाद स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने तीन घंटे तक कार की तलाश की। आखिरकार पुलिस कार तक पहुंचने में सफल रही।
पुलिस ने कार का पीछा किया और बच्चों समेत उसे बरामद कर लिया। इस मामले में दिल्ली पुलिस को शुक्रवार रात करीब 10:40 बजे सूचना मिली कि एक अपहरणकर्ता सड़क किनारे खड़ी कार लेकर फरार हो गया है और कार में दो बच्चे सवार हैं। जिसमें एक 11 साल की लड़की और एक 3 साल का लड़का है।
दिल्ली पुलिस को जैसे ही सूचना मिली उसने ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के पूरे स्टाफ को सक्रिय कर दिया। पुलिस ने कार की जीपीआरएस लोकेशन को फॉलो करना शुरू कर दिया। दिल्ली पुलिस की 20 गाड़ियों ने अलग-अलग दिशाओं से इस कार को घेर लिया और करीब तीन घंटे बाद बच्चों समेत कार को समयपुर बादली से सुरक्षित बरामद कर लिया।