रोहिणी क्षेत्र से गिरफ्तार अंतर -वाहन वाहन चोर गैंग के दो मास्टरमाइंड

Rohit Mehta
3 Min Read
Two masterminds of inter -vehicle thief gang arrested from Rohini area

रोहिणी पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 10 महंगी कारें बरामद की हैं, जिनमें पांच क्रेटा, एक होंडा सिटी, दो आई-20 और दो किआ सेल्टोस शामिल हैं। यह गिरोह पिछले छह महीने में 50 से ज्यादा वाहन चुरा चुका है।

यह गिरोह चोरी के वाहनों को उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में बेचता था। खास बात यह है कि यह गिरोह मांग के अनुसार वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। गिरोह का एक मास्टरमाइंड मेरठ के लखीरा और दूसरा दिल्ली के मंडावली का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि गिरोह की कई अलग-अलग टीमें हैं और सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।

15 जून को बिछाया गया था जाल

शनिवार को रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि 15 जून को गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने रोहिणी सेक्टर-24 में जाल बिछाया और हरियाणा नंबर की किआ सेल्टोस कार के साथ दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान नदीम निवासी लखीपुरा, मेरठ (उत्तर प्रदेश) और दीपक निवासी चंदर विहार, मंडावली (दिल्ली) के रूप में हुई है।

किआ सेल्टोस कार रानीबाग इलाके से चोरी की गई थी। इस कार की तलाशी के दौरान मिली नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस ने क्रेटा कार भी बरामद की। आरोपियों की निशानदेही पर यह कार देहरादून से बरामद की गई। क्रेटा रोहिणी के बेगमपुर से चोरी की गई थी।

तुरंत बना लेते थे आर्टिफीसियल चाबी

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गिरोह के सदस्य कार खोलने के लिए पीछे की खिड़की के पीछे का शीशा तोड़ते थे और फिर अपने पास मौजूद औजार (टैब) और खाली ऑटोमेटिक कार की चाबी की मदद से कार की नई चाबी तैयार कर लेते थे। चाबी तैयार करने के लिए उन्हें एक कोड की भी जरूरत होती थी, जिसके लिए वे अपनी तकनीकी टीम के साथी की मदद लेते थे। वे आर्टिफीसियल चाबी तैयार कर लेते थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 10 वाहनों की 10 ऑटोमेटिक चाबियां बरामद की गई हैं।

गिरोह के लिए कई बैक-अप टीमें काम करती हैं

उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि गिरोह के लिए कई बैक-अप टीमें काम करती हैं। आर्टिफीसियल चाबियों के लिए अलग तकनीकी टीम होती है। बाहर पहुंचाने के लिए अलग लोग होते हैं और बेचने का काम अलग टीम करती है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

TAGGED: ,
Share This Article
Follow:
Rohit Mehta is an Indian blogger cum Freelance Journalist, Author and Entrepreneur. He is the founder of Digital Gabbar and many other knows brands.