Noida News: ग्रेटर नोएडा में चाय फैक्ट्री में लगी भीषण आग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इकोटेक 12 स्थित चाय फैक्ट्री में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि निकलने वाला धुआं कई किलोमीटर दूर से दिख रहा था

Amit Lal
2 Min Read
Major fire breaks out in tea factory in Greater Noida

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इकोटेक 12 स्थित चाय फैक्ट्री में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि निकलने वाला धुआं कई किलोमीटर दूर से दिख रहा था। फायर विभाग की आठ गाड़ियों ने साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पर काबू पाया।

शुरुआती जांच में पता चला है कि सुबह के वक्त कंपनी बंद थी और शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है।

ग्रेनो वेस्ट के इकोटेक 12 स्थित मास्टरब्लेंड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में सुबह लगभग 5 बजे आग लग गई। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर विभाग के लोगों ने आग पर काबू पा लिया।

गनीमत थी फैक्ट्री में रखी हुई चायपत्ती तक ये आग नहीं पहुंची, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

आग फैक्ट्री के पीछे वाले इलाके में शुरू हुई और बढ़ने लगी। आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

गौतमबुद्ध नगर के सीएफओ ने बताया कि मंगलवार को ईकोटेक-12, ग्रेटर नोएडा स्थित चाय बनाने की कंपनी मास्टरब्लेंड प्राइवेट लिमिटेड में विद्युत पैनल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर 8 गाड़ियों की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।

Share This Article
Exit mobile version