सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर हैं. वह चुनाव प्रचार में पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहे हैं. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने पहले दिन हनुमान मंदिर में पूजा की. इसलिए उन्होंने दिल्ली में दो रोड शो भी किए. इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने कल दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर हमलावर रुख अपनाया. आज भी सीएम केजरीवाल रोड शो और प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
सीएम ने दी X पर जानकारी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में आज के कार्यक्रम की जानकारी दी. मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम केजरीवाल आज सुबह 11 बजे दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करेंगे. बैठक के बाद वह एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. सीएम केजरीवाल की ये प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 1 बजे होगी. इसके अलावा सीएम केजरीवाल आज शाम 4 बजे पहला रोड शो करेंगे. उनका रोड शो नई दिल्ली लोकसभा के मोती नगर इलाके में होगा.
आज मिलते हैं –
11 am – MLA मीटिंग
1 pm – प्रेस कांफ्रेंस पार्टी ऑफिस
4 pm – रोड शो – नई दिल्ली लोक सभा – मोती नगर
6 pm – रोड शो – पश्चिम दिल्ली लोक सभा – उत्तम नगर
आप सभी आना।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 12, 2024
चुनाव प्रचार में जुटे केजरीवाल
मोती नगर में रोड शो करने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल आज शाम 6 बजे एक और रोड शो में भी हिस्सा लेंगे. केजरीवाल का दूसरा रोड शो पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के उत्तम नगर में होगा. आपको बता दें कि दिल्ली की सात सीटों पर मतदान होना है. वोटिंग के तीन चरण बीत चुके हैं और इस दौरान सीएम केजरीवाल जेल में थे. ऐसे में जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि वह पूरे मन से जनता के बीच जाएंगे और जनता की आवाज उठाएंगे.