दिल्ली HC से CM केजरीवाल को बड़ा झटका! सुनवाई पूरी होने तक रिहाई नहीं

Rohit Mehta
1 Min Read
Big blow to CM Kejriwal from Delhi HC! No release until hearing is over

सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सस्पेंस जारी है क्योंकि निचली अदालत के जमानत देने के आदेश को चुनौती देने वाली ईडी की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है. इस बीच खबर आ रही है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी होने तक बेल बॉन्ड भरने यानी रिहाई की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. इस मामले में ईडी का प्रतिनिधित्व कर रहे एएसजी एसवी राजू ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि ट्रायल कोर्ट का आदेश अभी अपलोड नहीं हुआ है और शर्तें अज्ञात हैं.

ईडी ने कहा, निचली अदालत में हमारी बात भी नहीं सुनी गई. एएसजी राजू ने कोर्ट को बताया कि जांच एजेंसी को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका का विरोध करने का पूरा मौका नहीं दिया गया है. एएसजी एसवी राजू ने हाईकोर्ट से आदेश पर रोक लगाने और मामले की जल्द से जल्द सुनवाई करने का आग्रह किया.

Share This Article
Follow:
Rohit Mehta is an Indian blogger cum Freelance Journalist, Author and Entrepreneur. He is the founder of Digital Gabbar and many other knows brands.