तिलक नगर इलाके में सोमवार शाम बदमाशों ने एक कार शोरूम में फायरिंग कर सनसनी फैला दी। फायरिंग में शोरूम के शीशे टूटने से कई लोग घायल हो गए. एक पीड़ित ने दावा किया है कि उसके चेहरे पर गोली मारी गई थी, हालांकि पुलिस ने इस बात से इनकार किया है कि उसे गोली मारी गई थी। पीड़ित की पहचान विकास त्यागी के रूप में हुई है. उनका जयपुर गोल्डन अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि अन्य घायलों को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेजा गया है.
गोली चलाने वाले बदमाशों ने एक पर्ची फेंकी है, जिसमें नवीन बाली, भाऊ गैंग और नीरज फरीदपुर का नाम लिखा है। रकम का खुलासा नहीं किया गया है. जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि बदमाशों ने शोरूम पर कई राउंड फायरिंग की है. तीन लोग घायल हो गए, लेकिन सभी की चोट शीशे के टूटने से हुई। सोमवार शाम करीब सात बजे पुलिस को तिलक नगर स्थित कार शोरूम फ्यूजन में फायरिंग की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को कई खोखे मिले। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल विकास त्यागी अपने बेटे के लिए कार देखने शोरूम आए थे।
उन्होंने बताया कि बाइक सवार चार बदमाश शोरूम के पास आए। जिनमें से दो ने शोरूम के अंदर आकर कुछ देखा और फिर बाहर चले गए। इसके बाद उन्होंने शोरूम पर बाहर से फायरिंग शुरू कर दी. इसमें एक गोली उसके चेहरे पर लगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि बदमाशों ने शोरूम पर एक दर्जन से अधिक फायरिंग की है. फायरिंग में कार शोरूम मालिक बाल-बाल बच गए। फायरिंग होते ही अफरा-तफरी मच गई. गोलीबारी में दो अन्य लोग भी घायल हो गये. क्राइम और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.