NEET की तैयारी करते-करते युवक बना साइबर जालसाज, बना दी फर्जी वेबसाइट

Rohit Mehta
3 Min Read
While preparing for NEET, a young man became a cyber fraudster and created a fake website

एमबीबीएस में दाखिले के लिए नीट की तैयारी कर रहा एक युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया। उसने अपने साथी के साथ मिलकर एक युवक को शेयर मार्केट में निवेश करने का लालच देकर 6 लाख रुपये ठग लिए। पैसे लेने के बाद आरोपी और पैसे लगाने की बात करने लगे। शिकायत मिलने के बाद द्वारका जिले की साइबर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों की पहचान अमन भावसार (22) और संदीप साहू (26) के रूप में हुई है। मुख्य आरोपी अमन ने towncapital.in के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाई थी। आरोपियों ने पीड़ित को इस साइट पर निवेश करने पर अच्छा रिटर्न देने का वादा करके फर्जी वेबसाइट पर निवेश कराया। पैसे निवेश करने के बाद पीड़ित को ऑनलाइन अच्छा मुनाफा दिखने लगा, लेकिन वह पैसे नहीं निकाल पा रहा था।

6 लाख रुपये लेने के बाद आरोपी और निवेश की मांग कर रहे थे। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई। द्वारका जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 28 मार्च को आरोपियों ने राजकुमार प्रसाद से व्हाट्सएप और टेलीग्राम एप के जरिए संपर्क किया। शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफा देने का वादा करके उन्हें ठगा गया। पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने उस खाते की जांच की, जिसमें ठगी की रकम ट्रांसफर हुई थी। इसके अलावा जिन मोबाइल नंबरों से पीड़ित से संपर्क हुआ था, उन्हें भी ट्रेस किया गया। इस आधार पर आरोपियों की लोकेशन ग्वालियर मिली।

वहां टीम भेजी गई और दोनों को पकड़ लिया गया। पुलिस से पूछताछ में अमन ने बताया कि उसने टेलीग्राम एप से पीड़ित का मोबाइल नंबर लिया और उसे कॉल किया। बाद में उसे निवेश के लिए राजी किया और मुनाफे का लालच देकर शेयर मार्केट में छह लाख रुपये निवेश करवा लिए। इससे पहले आरोपी ने अपने दोस्त संदीप से एक खाता खुलवाया और उसका कंट्रोल अपने पास रख लिया। आरोपी ने बताया कि वह 12वीं पास करने के बाद नीट की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान उसे ठगी का आइडिया आया।

Share This Article
Follow:
Rohit Mehta is an Indian blogger cum Freelance Journalist, Author and Entrepreneur. He is the founder of Digital Gabbar and many other knows brands.