नोएडा में McDonalds की आलू टिक्की और फ्रेंच फ्राइज खाने से ग्राहक बीमार

Noida McDonalds Action: नोएडा में मैकडोनल्ड्स पर बासी आलू टिक्की और फ्रेंच फ्राइज भेजने का आरोप लगा है।

Amit Lal
By Amit Lal नोएडा 230 Views
4 Min Read
नोएडा में McDonalds की आलू टिक्की और फ्रेंच फ्राइज खाने से ग्राहक बीमार
हाइलाइट्स
  • नोएडा सेक्टर 18 स्थित मैकडॉनल्ड्स शॉप के खिलाफ लगा है आरोप
  • नोएडा फूड विभाग की टीम की ओर से दुकान से कलेक्ट किए गए सैंपल

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में ग्राहक की शिकायत पर मैकडोनल्ड्स के खिलाफ जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नोएडा फूड एंड ड्रग्स एसोसिएशन ने सेक्टर 18 स्थित मैकडॉनल्डस और सेक्टर 104 स्थित थियोब्रोमा बेकरी एंड केक शॉप से सैंपल कलेक्ट किए हैं। फूड डिपार्टमेंट के टीम ने मैकडॉनल्डस से तेल, पनीर और मेयोनोज का सैंपल लिया है। वहीं, थियोब्रोमा बेकरी एंड केक शॉप से भी सैंपल कलेक्ट किए गए हैं। इन सैंपल्स को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है।

शिकायत करने वाले ग्राहक की तबीयत आलू टिक्की, फ्रेंच फ्राइज और केक खाने से बिगड़ गई थी। इस संबंध में नोएडा फूड डिपार्टमेंट के पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई। एफएसएसएआई के पोर्टल फोकस पर शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई शुरू की गई। गौतमबुद्ध नगर की सहायक आयुक्त (खाद्य) एफडीए अर्चना धीरन ने कहा कि हमें मैकडॉनल्ड्स के खिलाफ पोर्टल पर एक शिकायत मिली। आलू टिक्की और फ्रेंच फ्राइज खाने के बाद ग्राहक बीमार पड़ गया। वहीं, केक को लेकर भी शिकायत मिली। इस पर कार्रवाई शुरू की गई है।

नोएडा के रहने वाले युवक ने सेक्टर-18 स्थित मैकडॉनल्ड से ऑनलाइन ऑर्डर किया था। उनका आरोप है कि ऑर्डर पर भेजा गया आलू टिक्की, बर्गर और फ्रेंच फ्राइज वासी था। उन्होंने इसकी शिकायत एफएसएसएआई के पोर्टल फोकस पर की थी। शिकायत के बाद पिछले सप्ताह विभाग की टीम रेस्टोरेंट जांच करने पहुंची। रेस्टोरेंट से पाम ऑयल के साथ-साथ पनीर और में मेयोनोज का नमूना लिया गया। इनका उपयोग बर्गर बनाने में किया जाता है। वहीं नोएडा के सेक्टर- 104 स्थित थिओब्रोमा बेकरी एंड केक शॉप के बारे में भी पोर्टल पर शिकायत आई थी। एक महिला ने एफएसएसएआई पोर्टल और टॉल फ्री नंबर पर दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि दुकान का केक खाने से उनकी तबीयत बिगड़ गई।

हमें मैकडॉनल्ड्स के खिलाफ पोर्टल पर शिकायत मिली थी। आलू टिक्की और फ्रेंच फ्राइज़ खाने के बाद ग्राहक बीमार पड़ गया। शिकायत के आधार पर वहां से पाम तेल, पनीर और मेयोनोज के नमूने लिए गए। साथ ही, थियोब्रोमा बेकरी के खिलाफ एक शिकायत आई थी। बेकरी से बासी केक खाने के बाद बीमार पड़ने का मामला सामने आया था। हमने अनानास केक का नमूना लेकर लैब में टेस्ट के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट अगर फेल हुआ तो इन शॉप के खिलाफ केस दर्ज होगा।

अर्चना धीरन, सहायक आयुक्त (खाद्य) एफडीए, गौतमबुद्ध नगर

जांच टीम ने केक शॉप से से अनानास केक का सैंपल लिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है। दरअसल, नोएडा में खाद्य पदार्थों में मिलावट की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। पिछले दिनों निरीक्षण के दौरान पनीर से लेकर देसी घी और कुट्टू के आटा तक के सैंपल में मिलावट का खुलासा हुआ है। इनमें मानकों का उल्लंघन किए जाने की बात सामने आई। देसी घी और पनीर को खाने तक के लिए असुरक्षित घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने में प्रशासन कामयाब नहीं हो पा रहा है। कई होटल और रेस्टोरेंट बासी खाना परोस रहे हैं। ऐसे में फूड डिपार्टमेंट ने शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई की नीति बनाई है।

Share This Article